ट्विटर द्वारा यूजर्स के लिए एक नए अपडेट को जोड़ा जा रहा है। जैसा की ट्विटर अक्सर करते रहता है।
माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है।
ट्विटर ने अपने यूजर्स के लिए नोट्स ऑन मीडिया फीचर (Notes on Media Feature) को पेश किया है
यूजर्स के लिए नया टूल मिसलीडिंग मीडिया से बचाने के लिए पेश किया है। कि एआई द्वारा जनरेट की गई इमेज और मैन्युप्लेट वीडियो किसी भी यूजर को मिसगाइज कर सकती है।
कम मौकों पर यूजर फेक इमेज और मैन्युप्लेट वीडियो में फर्क कर पाता है। यही वजह है कि ट्विटर यूजर्स के लिए नए टूल को पेश किया जा रहा है।
इस टूल की मदद से यूजर ऑरिजनल और फेक इमेज में आसानी से फर्क कर पाएगा।
नया फीचर नोट्स के जरिए यूजर को फेक और ऑरिजनल की पहचान करवाएगा।
यूजर किसी इमेज को शेयर करेगा, शेयर की गई इमेज पर एक नोट खुद-ब-खुब अपीयर हो जाएगा।
हाल ही में शेयर की गई सेम इमेज या पुरानी किसी हू-ब-हू पिक्चर के बारे में जानकारी देने का काम करेगा। कंपनी ने कहा है
इस फीचर फिलहाल सिंगल इमेज के लिए ही काम करेगा। हालांकि, ट्विटर ने फीचर को बेहतर बनाने के लिए अभी कुछ समय और लगने की बात भी कही है।
ट्विटर यूजर्स ट्विट्स पर अबाउट द इमेज का एक नया ऑप्शन देख सकेगें। इस ऑप्शन पर टैप करना उस स्थिति में फायदेमंद होगा ।
यूजर को किसी इमेज या वीडियो को वेरिफाई करना होगा। इस ऑप्शन पर टैप करने के साथ ही यूजर इमेज से जुड़ी जानकारियों को अपनी स्क्रीन पर पा सकेगा।