नर्सों की कमी के कारण  देशभर के AIIMS में होगी बंपर भर्तियां, इसी साल जून में होंगी परीक्षाएं

 दिल्ली के एम्स को सौंपी हैं। बताया जा रहा हैं की नर्सो की भर्ती के लिए 

परीक्षाएं इसी साल के जून में शुरू हो सकती है।

भर्तियां दिल्ली से लेकर रायपुर, ऋषिकेश, पटना, भुनेश्वर, भोपाल, जोधपुर के एम्स में की जाएँगी।

कोरोना के दौरान देशभर के एम्स में स्टाफ की कमी महसूस की गई थी।नर्सिंग स्टाफ में यह कमी खासतौर पर देखी गई थी।  

हालांकि परीक्षाओं को लेकर अभी किसी तरह की अधिसूचना जारी नहीं की गई है।

ऐसे ही खबरों के लिए हमें फॉलो करते रहें ताकि आपको हर अपडेट सबसे पहले मिल सके।

ऐरो