WhatsApp आजकल सभी उपयोग करते हैं लेकिन उनमें से कुछ ऐसे सेटिंग्स होती हैं जिन्हें हमें नहीं छेड़ना होता है। आईए जानते हैं उनके बारे में...
इन दिनों व्हाट्स एप्प पर "Wa.me/settings" नाम का एक लिंक आ रहा है जिसके चलते उसमें क्लिक करने पर एंड्राइड मोबाईल ऐप क्रैश हो जाता है।
लेकिन इस प्रकार की परेशानी केवल एंड्रॉयड यूजर्स को ही आ रही है, वहीं IOS यूजर्स से अब तक इस प्रकार की शिकायत नहीं मिली है।
इस बग के बारे में सबसे पहले जानकारी ट्विटर पर एक शख्स ने साझा की जिसके बार इसके बारे में और यूजर्स ने इसके बारे में जानकारी दिया।
ट्विटर पर कई यूजर्स ने बताया है उनका एप्प तब क्रैश हो जाता है जब वे "Wa.me/settings" लिंक पर क्लिक करते हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दिक्कत की वजह से android 12 और 13 पर चलने वाले व्हाट्स एप्प बिजनेस भी क्रैश हो रहे हैं।
दोस्तों इस दिक्कत से बचने के लिए आप व्हाट्स एप्प वेब में जाकर Wa.me/Settings वाले मेसेज को डिलीट कर देना है तथा आगे भी ध्यान रखें ऐसे किसी अनजान लिंक में क्लिक न करें।