CBSE result 2023: 10वीं और 12वीं की मार्कशीट कैसे चैक किए जा सकते हैं आइए जानते हैं

कक्षा दसवीं की परीक्षा के लिये इस साल लगभग 18 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया.

वहीं कक्षा बारहवीं के लिये करीब 12 लाख स्टूडेंट्स रजिस्टर हुये. सीबीएसई बोर्ड की सारी परीक्षाओं की डेट को आगे बढ़ाना पड़ा.

CBSE result - चेक करने के लिए CBSE की ओफिसल साइट में जाना होगा ? 

सीबीएसई का रिजल्ट 14 मई से 15 मई को घोषित किया जाएगा। 

सबसे पहले CBSE - की ओफिसल cbse.nic.in वेब साइट में जाना होगा । 

आपने आपने मार्कशीट  को ऐसे चेक करें

और उसके बाद आपको10वीं या 12वीं वीं एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें

उसके बाद आपन रोल नंबर यहां इंटर करें

उसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा

उसके बाद देखने के बाद इसे प्रिन्ट जरूर निकले 

ऐसे ही खबरों के लिए हमें फॉलो करते रहें ताकि आपको हर अपडेट सबसे पहले मिल सके।

ऐरो