गुरुर: ब्लाक के सनौद मार्ग के अंतर्गत चल रहे चौड़ीकरण कार्य में पोल शिफ्टिंग में लापरवाही सामने आई है इस मार्ग में गंगोरीपार और तितुरगहन के बीच सड़क पर तितुरगहन के दो खंभे गिर गए हैं।
जिसे एक दिन पहले बिजली कंपनी के ठेकेदार के कर्मचारियों ने आनन-फानन में शिफ्ट करने के आरोप में लगाया था। जहां तक सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है, उसके ठीक बगल में एक छोटा नाला है और आज नाले के बगल में एक पोल लगाया गया।
जिसमें लापरवाही बरती गई और उसके चलते रातों-रात खंभा टूट कर बीच सड़क पर गिर गया। दो पोल एक साथ गिरे हैं। जिससे आवागमन में परेशानी हो रही है। पंच जागेश्वर किरण ने बताया कि पोल ठीक से नहीं बनाया गया था। जिससे यह घटना हुई। रात में गिरा पोल, सुबह पता चला। अगर यह दिन के समय गिर जाता तो लोग घायल हो सकते थे।