साइबर ठग: इस बटन में क्लिक करते ही बैंक से उड़ गए 50 हजार रुपये, इस पत्रकार से हो गई साइबर ठगी।

न्यूज डेस्क:- आज कल के आधुनिक दौर में जिस तरह से तकनीक ने प्रगति की है उसी रफ्तार में इस क्षेत्र में अपराधों कि संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। आए दिन नए नए साइबर फ्रॉड या ब्लैकमेलिंग के केस राज्य तथा देश में भी सामने आते रहते हैं जिनसे निपटना और इसके बारे में जागरूक होना दोनों ही एक आम आदमी के लिए अति आवश्यक है।

साइबर ठगी का एक और बिल्कुल नया मामला अभी – अभी सामने आया है जिसमें कोई आम आदमी नहीं बल्कि एक प्रतिष्ठित न्यूज चैनल का पत्रकार साइबर ठग का शिकार हो गया है उसके बैंक खाते से 25000 के दो किश्तों में 50000 रुपये साइबर ठग ने चंद मिनटों में उड़ा लिए।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल पूरा मामला राजधानी रायपुर का है जिसमें एक न्यूज चैनल के पत्रकार देवव्रत राम त्रिपाठी को रविवार के दोपहर करीब 12 बजे एक अनजान व्यक्ति के नंबर से फोन आता है जिसमें यह कहा जाता है कि वह व्यक्ति उसके पहचान का है।

देवव्रत राम त्रिपाठी जी के अनुसार उस ठग ने उसे यह कहा- “मेरे फोन में कैश ट्रांजेक्शन नहीं हो पा रहा है इसलिए मै तुम्हारे खाते में 25000 भेज रहा हूँ तुम इसे मुझे एक दो दिन में दे देना।”

ठग जे झांसे में आकार पत्रकार ने उसकी बात मान ली और जब उसने पेटीएम मैसेज बॉक्स में 25000 का मैसेज भेजा तो उसने अपना अकाउंट चेक करने को कहा, अकाउंट चेक करने के बाद उसमें कुछ दिखाई नहीं दे रहा था।

जब देवव्रत राम त्रिपाठी ने उन्हें यह बात बताई तो उन्होंने दोबारा जांच करने को कहा और उस पर क्लिक करने के लिए एक विकल्प में कहा कि उस पर क्लिक करो, वह तुम्हारे मोबाइल में आ जाएगा।

पत्रकार ने बताया कि ‘ऐसा करने के बाद मेरे खाते से ₹25000 कट गए, जब मैंने उन्हें यह बताया तो उन्होंने कहा कि मैं पैसे वापस कर रहा हूं, फिर उन्होंने मैसेज भेजा और कहा कि अगर आप इस पर क्लिक करते हैं तो आपके 25000 और क्या काट लिया था हां, वह भी वापस आ जाएगा।

दोबारा करने पर 25 हजार और कट गए। इस बार उन्होंने फिर से वही मैसेज किया और कहा कि जो भी हो करो, तुम्हारे सारे पैसे वापस कर दिए जाएंगे। फिर पत्रकार को ठगे जाने का एहसास हुआ, उसने उससे कहा कि तुम कौन हो और मेरे साथ ऐसा क्यों कर रहे हो, तुमने 50000 खा लिए पहले लौटा दो, इसके बाद वह ठग समझ गया और फोन काट दिया, उसके बाद ठग ने फोन नहीं उठाया।

मामले की शिकायत की गई

इस मामले को लेकर पीड़ित पत्रकार देवव्रत राम त्रिपाठी ने साइबर क्राइम अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने दो-तीन दिन में जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है और नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज कराने का भी सुझाव दिया है।

ठग ने रविवार को दोपहर 12:30 बजे 9907413011 से फोन किया था, फिर हेमराज सिंह यूपीआई आईडी 8144023562 @एयरटेल आईडी से एक दो रुपये भेजे फिर उसके बाद 25000-25000 का लेनदेन कर ठगी की घटना को अंजाम दिया।

अपने दोस्तों से शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *