हैलो दोस्तों अगर आप कंप्यूटर चलाने में माहिर हो तो आप के लिए लाए हैं कंप्यूटर ऑपरेटर के जॉब्स जल्दी अप्लाई करे और आपने सपने को पूरा करे !
कार्यालय नवोदय महिला कलस्टर बहिगांव ज०प० केशकाल जिला कोण्डागांव (छ०ग०) के द्वारा कम्प्युटर ऑपरेटर, कार्यालय सहायक के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है,
- SSC CGL Tier 2 Exam Date 2023 & Admit Card Exam Date 25, 26, 27 October
- IOCL Recruitment 2023: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में बम्पर भर्ती चालू, यहाँ करें एप्लाई
- HCL Recruitment 2023: एचसीएल में इतने पदों पर भर्ती चालू, जल्दी करें एप्लाई 30 हजार है सैलरी
छत्तीसगढ़ कंप्यूटर ऑपरेटर और कार्यालय सहायक Vacancy 2023: पूरी जानकारी
भर्ती संगठन | नवोदय महिला कलस्टर बहिगांव ज०प० केशकाल जिला कोण्डागांव (छ ग) |
कुल पद | 02 पद |
आवेदन माध्यम | ऑफलाइन |
आखिरी डेट | 21-08-2023 – 28-08-2023 |
आवेदन फॉर्म | फॉर्म |
छत्तीसगढ़ कंप्यूटर ऑपरेटर और कार्यालय सहायक Vacancy 2023: पदों की जानकारी
कम्प्युटर ऑपरेटर | 01 |
कार्यालय सहायक | 01 |
आवेदन शुल्क
आवेदन करने वाले आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा ।
योग्यता
- कम्प्युटर ऑपरेटर – 12वीं उत्तीर्ण कम्प्युटर जानकार
- कार्यालय सहायक – 10 वीं उत्तीर्ण
आयु
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष तक होनी चाहिए ।
वेतन
- कम्प्युटर ऑपरेटर – ₹4,000 – 6,000/-
- कार्यालय सहायक – ₹3,000 – 5,000/-
आवेदन करने से पहले मुख्य नियम पढे ले !
आवेदक स्वयं सहायता समुह के सदस्य या परिवार से होना चाहिए ।
2. आवेदक किसी भी प्रकार से समुह एवं बैंक का कर्ज चुकाकर्ता नही होना चाहिए ।
3. आवेदक का समुह ए ग्रेड होना चाहिए ।
4. आवेदक का कार्यकारिणी (ईसी) व किसी राजनीतिक पार्टी से संबंध नहीं होना चाहिए ।
5. आवेदक को भर्ती उपरांत समय – समय पर प्रशिक्षण व एक्सपोजर विजिट हेतु राज्य के भीतर
6. लेखापाल को सामान्य गणतीय गणना के बारें में जानकारी होनी चाहिए। उसे ग्राम संगठन सहायक (VOA) पद पर कार्य करने का अनुभव होना चाहिए ।
7. कम्प्युटर ऑपरेटर को कम्प्युटर संबंधित जानकारी होनी चाहिए एवं 30 मिनट में 500 शब्दो में शीघ्र टायपिंग का अनुभव होना चाहिए। तथा कार्यालय सहायक पद पर कार्य करने का अनुभव वाले को प्राथमिकता दीया जायेगा ।
8. आवेदक को अपने कार्य के प्रति ईमानदार होना चाहिए, साथ में समुदाय में उसकी छवी अच्छी होनी चाहिए।
9. फार्म दर 50रू होगा।
हैलो दोस्तों अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा होगा तो कृपया दोस्तों को शेयर करें एवं उनकी हेल्प करें एवं अन्य सरकारी भर्तियों और जॉब अपडेट की जानकारी पाने के लिए cgsanchar को पढे