CMHO Mungeli Recruitment 2023: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जिला मुंगेली में 68 पदों पर भर्ती चालू, 10 जून है आखिरी डेट

CMHO Mungeli Recruitment 2023:- रोजगार की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ में इन दिनों बम्पर भर्ती प्रक्रिया चालू है सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को भरने के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं तब से ही अलग अलग विभाग में फॉर्म भरने कि होड़ लगी हुई है।

इसी क्रम में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जिला मुंगेली छत्तीसगढ़ विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों में रिक्त संविदा पदों पर भर्ती हेतु पात्र उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं जिसके बारे में विस्तार से पूरी जानकारी नीचे दी गई है।

CMHO Mungeli Recruitment 2023: पूरी जानकारी

 भर्ती विभाग का नामराष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जिला मुंगेली छग.
भर्ती पद का नामविभिन्न पद
रिक्तियों की संख्या68 पद
आवेदन मोडऑफलाइन
नौकरी श्रेणीअंशकालीन भर्ती
आवेदन की अंतिम तिथि10 जून 2023
नौकरी स्थानमुंगेली छत्तीसगढ़
विभागीय वेबसाइटhttps://mungeli.gov.in/
CMHO Mungeli Recruitment 2023

CMHO Mungeli Recruitment 2023: पदों कि जानकारी

पद का नाम रिक्त संख्या
MO Ayush02
District Account Assistant01
2nd ANM08
Nursing Officer  icu02
Nursing Officer  NHM11
Programme Associate01
OT Technician01
Dental Surgeons01
Physiotherapist04
Secretarial Assistant02
Jr Secretarial Assistant05
Peer Supporter01
Sangwari02
Pharmacist01
Laboratory Technician04
Counsellor01
Housekeeping01
Ward Assistant01
Lab Attender02
4th Class02
Staff Nurse03
MPW03
Jr Sec Assistant UHWC03
Counselor Naco02
4th Class UHWC03
Lab Technician CGSACS01
कुल68 पद
CMHO Mungeli Recruitment 2023

शैक्षणिक योग्यताएँ

  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 05वीं/08/10/12वीं परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • संबंधित विषय में डिप्लोमा/डिग्री
  • पात्रता पोस्ट से पोस्ट में भिन्न होती है इसलिए विवरण के लिए विज्ञापन देखें।

आयुसीमा

आयुसीमा की गणना 01/01/2023 के अनुसार करे:-

  • आवेदक की न्यूनतम आयु – 18 वर्ष
  • आवेदक की अधिकतम आयु – 64 वर्ष
  • आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

महत्वपूर्ण तिथियाँ

महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • 05वी / 08वी /10वी / 12वी की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
  • उच्च योग्यताएँ स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / डिग्री प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र / मूल निवास प्रमाण पत्र
  • रोजगार पंजीयन कार्ड इत्यादि।

आवेदन शुल्क

  • दिव्यांग / अ जाति / अनु जन जाति हेतु 100/
  • अन्य पिछड़ा वर्ग व महिला हेतु – 200/
  • अनारक्षित हेतु 300/- रूपये है।

आवेदन शुल्क को डीडी के द्वारा जमा करना होगा इसे कैसे करे इसके बारे में विज्ञापन को देखे।

CMHO Mungeli Recruitment 2023 में आवेदन कैसे करें?

आवेदन पत्र दिनांक 10 जून 2023 सांय 05:00 बजे तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला चिकित्सालय के पास, रामगढ, जिला – मुंगेली ( छग ) में पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज सकते है। आवेदन फॉर्म अधिसूचना में संलग्न है।

चयन-प्रक्रिया कैसे होगा

  • योग्यता सूची
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • इनमें से जो भी लागू हो, आयोजित किया जा सकता है।

महत्वपूर्ण लिंक्स

इन्हें भी देखें:-

अपने दोस्तों से शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *