CG NEWS: एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और तेलीबांधा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दिल्ली के पटेल नगर में किराए के मकान में चल रहे फ्रॉड कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।
सभी लोन देने के नाम पर ऑनलाइन ठगी कर रहे थे। आरोपी ने ठगी करने के लिए लोन कंपनी के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाई थी। इसमें पांच पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं। उनके कब्जे से पांच कंप्यूटर सिस्टम, दो लैपटॉप, 20 मोबाइल फोन, एक टैबलेट और 10 लॉग बुक डायरी जब्त की गई हैं। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि पिछले चार साल से फर्जी कॉल सेंटर चलाकर देश भर में लोगों को कर्ज दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी कर चुके हैं। उनके बैंक खातों की जांच की जा रही है।
CG NEWS: क्या था मामला?
महफूज अंसारी ने थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह हसन कॉलोनी थाना टिकरापारा में रहता है और भिलाई स्टील प्लांट में लाइजन का काम करता है। 16 फरवरी 2022 को उनके पास एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया जिसने अपना नाम सुजाता जैन सिटी फाइनेंस बैंक मुंबई का कस्टमर मैनेजर बताया।
आरोपी सुजाता जैन को कर्ज दिलाने के लिए झांसा दिया गया था। विश्वास में लेकर ऋण संबंधी दस्तावेज तैयार करने के लिए प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 4 हजार रुपये की मांग की और आधार कार्ड, पैन कार्ड सहित अन्य दस्तावेज वाट्सएप पर भेजने को कहा। जिसके बाद पीड़ित महफूज ने सुजाता जैन के निर्देशानुसार 19 फरवरी 2022 को यूनियन बैंक के खाते में पैसे जमा कराये और आवश्यक दस्तावेज भी भिजवा दिये।
कुछ दिनों के बाद एक अन्य व्यक्ति ने बैंक का कर्मचारी होने का नाटक करते हुए कुल रुपये जमा किए। पैसा देने के बाद भी जब कर्ज नहीं मिला तो महफूज ने खुद को ठगा हुआ महसूस किया और तेलीबांधा में शिकायत दर्ज कराई। थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 167/2023 धारा 420, 34 भादवि. अपराध दर्ज किया गया था।
ठगी के मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने एएसपी सिटी अभिषेक माहेश्वरी को जांच कर आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। एंटी क्राइम, साइबर यूनिट व तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम ने मोबाइल नंबरों का तकनीकी विश्लेषण कर बैंक खातों की जानकारी ली। इसी बीच आरोपी की लोकेशन दिल्ली के पटेल नगर में मिली, जिसके बाद 7 सदस्यीय टीम को दिल्ली भेजा गया।
ये थे ठग..
टीम के सदस्य दिल्ली पहुंचे और लगातार पटेल नगर में कैंप कर आरोपियों के घरों में छापेमारी की. मौके से कॉल सेंटर संचालित करने वाले 5 पुरुष और 3 महिलाओं समेत कुल 8 आरोपी मिले हैं। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम यश वर्मा उत्तम नगर थाना रावडी दिल्ली, अभिषेक कुमार झा सोनिया विहार एम.नं. ए-310 पीएस सोनिया विहार दिल्ली, रंजीता यादव 58 हरिनगर मायापुरी, थाना मायापुरी दिल्ली, दिव्या गुप्ता ओंकार नगर थाना केशवा पुरम दिल्ली, रुचि वर्मा पंजाबी बस्ती बलजीत नगर थाना पटेल नगर दिल्ली, निशा कुमार एम.नं. 2094/48 प्रेम नगर थाना पटेल नगर दिल्ली, बृजेश कुमार सागरपुर थाना सागरपुर दिल्ली, सन्नी कुमार सर्गपुर थाना सागरपुर दिल्ली।
4 साल से ऐसे लगा रहे हैं चुना..
सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने पिछले 4 साल से फर्जी कॉल सेंटर चलाकर देश भर में लोगों से करोड़ों रुपये ठगने की बात कबूल की। पुलिस ने 5 नग जब्त किए हैं। कंप्यूटर सिस्टम, 2 नग। लैपटॉप, 20 नग। मोबाइल फोन, 01 नग। टैबलेट और 10 नग। (मोबाइल नंबर) उसके कब्जे से करीब पांच लाख रुपये मूल्य की लॉग बुक डायरी जुमला को ट्रांजिट रिमांड पर रायपुर लाया गया।