Pashu Vibhag Mahasamund Recruitment 2023: पशुधन विकास विभाग में बम्पर भर्ती, 31 मई है आखिरी डेट

Pashu Vibhag Mahasamund Recruitment 2023:- शुधन विकास विभाग, महासमुंद हेतु आकस्मिकता निधि स्थापना अंतर्गत सफाई कर्मचारी/परिचारक सह चौकीदार के रिक्त पदों पर छत्तीसगढ़ के स्थानीय/मूल निवासी अभ्यर्थियों से सीधी भर्ती हेतु दिनांक 31 मई 2023 तक डाक के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।

Pashu Vibhag Mahasamund Recruitment 2023 पूरी जानकारी

 संगठन का नामउप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें महासमुंद, ( छ.ग. )
भर्ती पद का नामसफाई कर्मचारी / परिचारक सह चौकीदार
रिक्तियों की संख्या08 पद
आवेदन मोडपंजीकृत डाक से
सेवा श्रेणीचतुर्थ श्रेणी
आवेदन की अंतिम तिथि31 मई 2023
नौकरी स्थानमहासमुंद,  छत्तीसगढ़
विभागीय वेबसाइटhttps://mahasamund.gov.in/
Pashu Vibhag Mahasamund Recruitment 2023

रिक्त पदों का विवरण

पदनामपद संख्या
स्वच्छकर्ता / परिचारक सह चौकीदारअनारक्षित – 04 पदअनु जाति – 01 पदअनु जनजाति – 02 पदअन्य पिछड़ा वर्ग – 01 पद
योग –कुल 08 पद
Vacancy Details

योग्यता

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 05वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

आयुसीमा

उम्मीदवार की आयु सीमा की गणना 01-01-2023 के अनुसार –

  • न्यूनतम – 18 वर्ष
  • अधिकतम – 35 वर्ष

महत्वपूर्ण तिथियां

  • पोस्ट रिलीज की तारीख: 08 मई 2023
  • आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 09/05/2023
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 31/05/2023 05:00 अपराह्न
  • माध्यम: स्पीड पोस्ट/डाक

महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • मोबाइल नंबर / फोटो
  • 05वीं कक्षा की अंकतालिका
  • जाति प्रमाण पत्र / मूल निवास प्रमाण पत्र / रोजगार पंजीकरण प्रमाण पत्र आदि

पशु विभाग महासमुंद में चयन प्रक्रिया कैसी होगी?

  • शैक्षिक योग्यता में अंकों के आधार पर
  • मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी

Pashu Vibhag Mahasamund Recruitment 2023 एप्लाई कैसे करें

  • अधिसूचना में संलग्न आवेदन पत्र को डाउनलोड कर उसमें पूछी गयी सभी जानकारी भरकर कार्यालय के पते पर भेज सकते हैं –
  • कार्यालय उप निदेशक पशु चिकित्सा सेवाएं, कचहरी चौक, कॉलेज रोड, जिला – महासमुंद (छ.ग.)।

वेतन भुगतान

  • न्यूनतम: 15,600/-
  • अधिकतम: 15,600/-

महत्वपूर्ण लिंक्स

इन्हें भी देखें:-

अपने दोस्तों से शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *