Breaking News: जैसे जैसे छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे ही यहाँ कि राजनैतिक परिस्थितियाँ भी नया रूप ले रही हैं। रोज नए-नए बयानबाजी और आरोपों का दौर शुरू हो गया है।
इसी क्रम में आज छत्तीसगढ़ बीजेपी के नेता श्री ओपी चौधरी ने भूपेश बघेल कि कांग्रेस सरकार पर युवाओं से जुड़े कुछ मुद्दे ट्विटर में उठाकर एक बार फिर से मौजूदा सरकार पर निशाना साधने का प्रयास किया गया है। दरअसल आज बीजेपी छत्तीसगढ़ के ट्विटर हैन्डल के द्वारा एक विडिओ ट्वीट किया गया जिसमें ओपी चौधरी ने कहा कि-
“भूपेश बघेल जी, भाजपा के सरकार के समय 58% आरक्षण के साथ छत्तीसगढ़ में युवाओं से संबंधित सभी प्रकार कि भर्ती परीक्षाएं व्यवस्थित ढंग से संचालित होती रही हैं। लेकिन आपकी सरकार बनते ही आरक्षण के नाम पर राजनैतिक पैतरेबाजी का दौर शुरू हुआ और आज वो इस स्थिति में आ गया है की छत्तीसगढ़ के युवाओं से संबंधित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं रोक दी गई हैं।
ओपी चौधरी
बता दें कि ओपी चौधरी ने विडिओ में कहा की पीएससी ने हाई कोर्ट में एक पेपर जमा किया है जिसमें पीएससी द्वारा स्वीकार किया गया है कि छत्तीसगढ़ में 10 भर्ती परीक्षाओं पर स्टे हुआ है।
अब राजनीति के इस दौर में यह मामला कितना तूल पकड़ेगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएंग लेकिन जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं विपक्ष अपने मुद्दों को उठाने में कोई कमी नहीं कर रहा है।